बीते वर्ष जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड टी20 खेल रही थी तब पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद टीम की सबसे अनुभवी क्रिकेटर मिताली राज ने कहा था कि 'हो सकता है टी20 का यह मेरा आख़िरी वर्ल्ड कप हो.
मिताली ने टी20 से संन्यास के संकेत देते हुए कहा था, "टीम में बहुत कुछ बदल गया है, बहुत-सी युवा लड़कियां टीम में आ गई हैं. मेरा मानना है कि टीम अब सैटल हो रही है, इसलिए हो सकता है कि टी-20 फॉर्मेट का ये मेरा आख़िरी वर्ल्ड कप हो."
अब साढ़े नौ महीने बाद और 2020 टी20 वर्ल्ड कप से ठीक छह महीने पहले उन्होंने टी20 से संन्यान लेने की घोषणा कर दी.
पहली महिला टी20 कप्तान
2006 में जब भारतीय टीम पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने उतरी थी तब टीम की बागडोर मिताली के ही हाथों में थी. यानी मिताली के नाम 'टी20 फॉर्मेट की पहली महिला कप्तान' होने का रिकॉर्ड हमेशा के लिए बना रहेगा.
इसके बाद मिताली ने 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों और तीन वर्ल्ड टी20 में टीम की कप्तानी की. उन्होंने श्रीलंका (2012), बांग्लादेश (2014) और भारत (2016) में टीम की कप्तानी की |